राजस्थान में गैंगस्टर्स के खिलाफ एक्शन जारी है.. झुंझुनूं, कोटा, और श्रीगंगानगर में लॉरेंस और गोदारा के गुर्गों के खिलाफ ताब़ड़ताड़ कार्रवाई की गई... वीरेंद्र चारण गैंग से जुड़े हिस्ट्रीशीटर राहुल स्वामी की बहन और जीजा के घर दबिश दी गई। चार थानों की पुलिस ने 3 घंटे चले सर्च अभियान में करीब 4.92 लाख रुपए नकदी और 5 मोबाइल जब्त किए.