Ajmer bus accident: अजमेर के शास्त्री नगर स्थित पशु चिकित्सालय के सामने सोमवार (8 दिसंबर) दोपहर करीब 12 बजे दो निजी बसों में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस मामले में बस ड्राइवर पर आरोप लगाए जा रहे हैं. मकराना से आ रही निजी बस के चालक पर यात्रियों ने आरोप लगाया कि वह बस को तेज रफ्तार से चला रहा था. यात्रियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार से जा रही थी और फिर ब्रेक भी नहीं लगे. इसी के चलते आगे खड़ी दूसरी निजी बस में तेज़ी से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अंदर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी फैल गई. #ajmerbusaccident #busaccident #latestnews #ajmer