Ajmer Factory Fire: अजमेर के अर्जुनपुरा खालसा स्थित एक टायर फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। पुराने तेल के स्टॉक टैंक में आग लगने से आसमान में धुएं के ऊंचे-ऊंचे गुब्बार उठते देखे गए। पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। लाखों रुपए का सामान जलकर राख होने की आशंका है। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। देखिए मौके से दिल दहला देने वाली तस्वीरें।