Ajmer Fire: अजमेर के डिग्गी बाजार क्षेत्र स्थित एक होटल में गुरुवार सुबह करीब 8 बजे आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. रास्ता संकरा होने के कारण दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई. इसके बावजूद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक बालक, एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं.