Ajmer Fire Incident: राजस्थान में अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में गुरुवार सुबह करीब 8 बजे भीषण आग से 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें पति-पत्नी और उनका 4 साल का मासूम बेटा शामिल है. वहीं एक और परिवार दिल्ली से अजमेर दरगाह की जियारत के लिए आया था. इस परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. रेहाना के पति मोहम्मद जाहिद की मौत हो गई और उनका डेढ़ साल का बच्चा ज़िंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है. रेहाना ने अपने मासूम बच्चे इब्राहिम को आग की लपटों से बचाने के लिए खिड़की से नीचे फेंक दिया था.