Rajasthan News: अजमेर सेंट्रल जेल में बुधवार को सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक कैदी ने मामूली कहासुनी के बाद दूसरे कैदी पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया गया कि जेल में सुबह कैदियों के लिए चाय बांटने के दौरान एक कैदी ने दोबारा चाय मांगी, लेकिन वार्ड में वितरण पूरा होने के बाद उसे चाय नहीं दी गई. इससे गुस्साए कैदी रामदेव ने गुस्से में आकर साथी राजकुमार की आंख पर गर्म चाय फेंक दी और फिर पास में रखे स्टील के मग से उसकी बाईं आंख पर कई वार कर दिए. #breakingnews #rajasthannews #ajmercentraljail #ajmerjail #ndtvrajasthan #ajmer