Ajmer News: पुष्कर का लोकप्रिय Guide Lala विदेशी सैलानियों से करता है 6 भाषाओं में बात

  • 10:57
  • प्रकाशित: नवम्बर 06, 2024

पुष्कर (Pushkar) का अंतरराष्ट्रीय पशु मेला (International Animal Fair) धीरे-धीरे परवान पर चढ़ता जा रहा है. इस पशु मेले में देसी ही नहीं बल्कि विदेशी भी बड़ी संख्या में मिलेगा लुफ्त उठाने के लिए तीर्थ नगरी पुष्कर की ओर अग्रसर हो रहे हैं. ऐसे में यहाँ कलाकारों की भी कमी नहीं है. पुष्कर के घाटों पर सामान्य से कपड़े पहन कर बैठा ये शख्स विदेशी सैलानियों से उन्हीं की भाषा में इस तरीके से बात कर रहा है जैसे की ये कोई विदेशी हो. पुष्कर का यह लोकप्रिय गाइड लाला (Guide Lala) विदेशी सैलानियों से करता है 6 भाषाओं में बात. जानिए पूरी खबर...

संबंधित वीडियो