पुष्कर अंतरराष्ट्रीय पशु मेले (Pushkar Fair) में सुर्खियों में रहने वाली सुशीला किन्नर (Sushila Kinnar) ने आज (24 नवंबर) अजमेर कलेक्ट्रेट के बाहर एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। सुशीला अपने साथ 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियां लेकर धरने पर बैठ गईं।