Women's Day 2024: अजमेर (Ajmer) की रहने वाली गुलजान खानम (Gujzan Khanam) सरपंच है. सरपंच की जिम्मेदारियों को निभाने के साथ-साथ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10वीं और सातवीं की छात्राओं को नि:शुल्क अंग्रेजी और इतिहास पढ़ाती हैं. गुलजान खानम का कहना है कि उन्होंने संकल्प लिया है कि वह युवा लड़कियों के जीवन को बदलने के लिए प्रतिबद्ध और समर्पित हैं. इसलिए वह हर रोज गांव के सरकारी स्कूलों में नियमित रूप से लड़कियों को पढ़ाने का काम कर रही हैं. महिला दिवस (Women's Day) पर NDTV राजस्थान पर देखिए अजमेर की गुलजान खानम की कहानी..