Ajmer की High Security Prison में नेटवर्क पर लगेगी 'स्मार्ट पाबंदी', अपराधी नहीं कर पाएंगे कॉल। Top

  • 3:47
  • प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2025

Rajasthan News: राजस्थान की जेलों में बैठकर अपराधी अब मोबाइल से अपनी गैंग नहीं चला पाएंगे. अजमेर की हाई सिक्योरिटी और सेंट्रल जेल में अब कैदियों के मोबाइल इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगने वाली है. जेल प्रशासन दिसंबर से एक नई और 'स्मार्ट' तकनीक लगाने जा रहा है, जिससे जेल के अंदर का मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट और सोशल मीडिया सब कुछ ठप हो जाएगा. यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में देश भर के 150 से भी ज्यादा खतरनाक अपराधी बंद हैं. कई बार उनके पास से मोबाइल फोन पकड़े गए हैं, जिससे पता चला है कि वे जेल के अंदर बैठकर भी अपनी आपराधिक गतिविधियां चला रहे थे. #RajasthanJails #MobileJammer #AjmerJail #PrisonReform #CrimeControl #HighSecurityJail #GangsterActivity #JailSecurity #SmartTechnology #RajasthanPolice #PrisonLife #LawAndOrder

संबंधित वीडियो