Ajmer Suicide Case: Rajasthan News: बीते दिनों अलवर के शिवा पार्क थाना इलाके में अमित सैनी नाम के युवक के आत्महत्या मामले में कई नए मोड़ सामने आए हैं. युवक को पुलिस ने चोरी के मामले में हिरासत में लिया था. उस दौरान युवक के साथ 16 साल के नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया था. युवक अमित सैनी के साथ हिरासत में लिए गए नाबालिग का कहना है कि पुलिस ने अमित को लॉकअप में बहुत टॉर्चर किया. दूसरे कमरे में ले जाकर 4 बार पीटा. नाबालिग ने दावा किया कि 16 केस कबूल करने का दबाव बनाया. यहां तक कि उसके प्राइवेट पार्ट के बाल तक उखाड़े. #AlwarIncident #rajasthannews #SuicideCase #JusticeDemanded #HumanRightsViolation