अजमेर के किशनगढ़ से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। 16 लाख रुपये के कर्ज तले दबे एक मजदूर ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने उमेद फाइनेंस कंपनी से यह लोन लिया था, लेकिन किश्तें समय पर नहीं चुका पाने के कारण रिकवरी एजेंटों द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं इस घटना से पूरे मोहल्ले में आक्रोश है। कर्ज के बढ़ते बोझ और वसूली के दबाव के चलते कई जिंदगियां दांव पर लग रही हैं