विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर अजमेर के युवक से धोखाधड़ी

  • 4:53
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2024

Rajasthan News: विदेश में नौकरी कर अच्छा मुनाफा कमाने के लालच में अजमेर (Ajmer) के युवा लगातार धोखा खा रहे हैं. एक ऐसा ही मामला अजमेर (Ajmer) के अजय नगर में रहने वाले राजू भक्तानी के बेटे लक्ष्य भक्तानी के साथ हुआ. तीस हजार रुपए प्रतिमाह और रहना खाना फ्री बताकर वेस्ट अफ्रीका (West africa) के कांगो के ब्राजा शहर में रीव्स वॉयाज ट्रैवल एजेंसी में टिकट बनाने की पोस्ट पर काम करने के लिए 13 जनवरी 2024 को अजमेर से वेस्ट अफ्रीका गया.

संबंधित वीडियो