परबतसर के नजदीकी रोहिण्डी गांव के रहने वाले अक्षय सोनी का चयन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (इसरो) में वैज्ञानिक के पद पर हुआ है. उनकी इस सफलता को लेकर शनिवार को मकराना में उनका अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. इसरो में सिलेक्शन के बाद युवा वैज्ञानिक अक्षय सोनी ने अपनी सफलता का मूल मंत्र साझा किया. इस मौके पर अक्षय ने ईटीवी भारत को बताया कि कामयाबी के लिए नियमित प्रयास, परिश्रम के साथ ही खुद पर सकारात्मक रूप से भरोसा रखना जरूरी है. उन्होंने इसी आधार पर खुद को प्रस्तुत किया.