Bhiwadi में अलकायदा के Terrorists ने 6 Thousand के किराए पर लिए थे 2 कमरे

  • 4:06
  • प्रकाशित: अगस्त 24, 2024

Terrorist Training Camp: अलकायदा ( Al Qaeda ) से जुड़े 6 संदिग्ध आतंकियों ने भिवाड़ी में छह हजार रुपये में किराए पर दो कमरा ले रखा था. दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) की स्पेशल टीम ( Special Team )ने गुरुवार( Thursday ) को भिवाड़ी भिवाड़ी से 6 संदिग्ध आतंकियों (Terrorists ) को गिरफ्तार किया था. भिवाड़ी से पकड़े गए संदिग्धों को पुलिस कमरों पर लेकर पहुंची थी और करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की थी. कमरे की तलाशी के दौरान संदिग्ध सामग्री बरामद हुई. हालांकि, इसके बारे में पुलिस ने साफ तौर पर जानकारी नहीं दी.

संबंधित वीडियो