कांग्रेस MLA मुकेश भाकर को सदन से निलंबित करने पर पूरी रात धरना

  • 11:27
  • प्रकाशित: अगस्त 06, 2024

Congress Protest: कांग्रेस विधायक (Congress MLA's) विधानसभा (Rajasthan Assembly) में पूरी रात धरने पर बैठे रहे. तालियां बजाते हुए एक सुर में भजन गाया. सदन में मार्शल बुलाने पर कांग्रेस विधायक अचरज प्रकट कर रहे थे. विधायक मुकेश भाकर (Mukesh Bhakar) निलंबित होने के बाद एक शब्द भी नहीं बोले, इसके बाद मार्शल ने विधायकों से धक्का-मुक्की क्यों की. कांग्रेस विधायकों ने इस पर चर्चा की.

संबंधित वीडियो