राजस्थान के अलवर जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक मासूम बच्ची, जो अभी सिर्फ एक महीने की थी, उसकी मौत हो गई. परिजन बच्ची की मौत की जिम्मेदार पुलिस को मान रही है. शनिवार (1 मार्च) की रात, जब पूरा परिवार अपने घर में चैन की नींद सो रहा था, तभी पुलिस साइबर धोखाधड़ी के एक आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी करने पहुंची.