Rajasthan News: राजस्थान के रेवारियों की ढाणी से एक अत्यंत दुखद और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पिछले तीन दिनों से लापता एक विवाहिता का शव गांव के ही एक कुएं में मिला। घटना से परिवार में कोहराम मच गया, लेकिन त्रासदी यहीं नहीं रुकी। जैसे ही पत्नी का अंतिम संस्कार संपन्न हुआ, पति की भी मौत हो गई। एक ही दिन में पति-पत्नी की मौत के बाद पूरे गाँव में मातम छाया हुआ है। #RajasthanNews #TragicIncident #RevariyonKiDhani #HeartbreakingNews #HusbandWifeDeath #RajasthanCrime #EmotionalStory #VillageNews #BreakingNews HindiNews #ndtvrajasthan