नशा तस्करी में 2 साल से फरार नाइजीरियन तस्कर गिरफ्तार। Top News । Breaking

  • 1:59
  • प्रकाशित: दिसम्बर 19, 2025

Rajasthan SOG News: मादक पदार्थ तस्करी के मामले में एसओजी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो साल से फरार नाइजीरियन तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ न्यायालय से स्थाई वारंट जारी था, जिस पर एसओजी ने उसे दबोच लिया. एडीजी एसओजी विशाल बंसल ने बताया कि पुलिस थाना एसओजी में दर्ज प्रकरण संख्या 14/2018 अंतर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे आरोपी चुकुवामा जोसेफ की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई थीं. #RajasthanSOG #DrugSmuggling #JaipurPolice #NDPSAct #RajasthanNews #CrimeNews #SOGAction #BreakingNews #DrugFreeRajasthan #NigeriaConnection

संबंधित वीडियो