राजस्थान के अलवर जिले के गोविंदगढ़ में आवारा कुत्तों के आतंक का एक और भयावह मामला सामने आया है। छह साल के एक मासूम बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। बच्चे के चेहरे पर 14 टांके आए हैं और पैरों में भी गंभीर चोटें हैं, जिसके बाद उसे अलवर रेफर किया गया है। यह कोई अकेली घटना नहीं है; अजमेर में भी पांच दिन पहले एक पिता-पुत्र आवारा कुत्तों के हमले का शिकार हुए थे। प्रशासन की लापरवाही और नसबंदी कार्यक्रमों की सुस्त रफ्तार पर अब गंभीर सवाल उठ रहे हैं। आखिर कब तक मासूम इन खूंखार हमलों का शिकार होते रहेंगे?