Alwar News:Time Bomb जैसा संदिग्ध सामान मिलने से हड़कंप |Rajasthan Top News | Viral Video

  • 4:47
  • प्रकाशित: जनवरी 12, 2026

Alwar News: अलवर में टाइम बम जैसा संदिग्ध सामान मिलने पर हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक, विवेकानंद नगर के सेक्टर 4 स्थित एक घर के पास बमनुमा वस्तु मिली है. आज (12 जनवरी सुबह एक लावारिस वस्तु मिली. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. अरावली विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि उसमें टाइमर लगा हुआ था और प्रारंभिक तौर पर यह बम जैसी वस्तु प्रतीत हो रही थी. ऐसे में तुरंत पुलिस टीम उसको उठाकर अलवर शहर से दूर जयसमंद बांध पर लेकर पहुंची और बांध के बीच में खाली जगह पर उसको रखा गया है. साथ ही मामले की जानकारी जयपुर एटीएस व बमनिरोधक दस्ता सहित अन्य पुलिस के अधिकारियों को दी गई है. #Alwar #suspiciousobjectfoundinalwar #timebomb #rajasthan #crimenews

संबंधित वीडियो