Ambedkar Jayanti :भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का 134वां जयंती है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. बाबा साहेब की जयंती समारोह पर राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा शामिल होंगे. मुख्यमंत्री ने आंबेडकर सर्किल पर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.