Jaipur News: केंद्र सरकार की सहकारिता नीति को गांव-गांव तक पहुंचाने के मकसद से कल जयपुर में एक बड़ा सहकारिता उत्सव आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं और खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रिपोर्ट ले रहे हैं. केंद्र में अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय ने बीते वर्षों में किसानों, ग्रामीण महिलाओं और गरीबों को जोड़ने वाले अनेक मॉडल विकसित किए हैं. चाहे वो मल्टी-स्टेट को-ऑपरेटिव हों या डिजिटल सहकारी बैंकिंग हो इन प्रयासों से गांवों में रोज़गार, आय और वित्तीय भागीदारी को बल मिला है.