Rajasthan News: राजस्थान का पाली जिला आज देश की हाई-प्रोफाइल राजनीतिक और व्यावसायिक हस्तियों के जमावड़े का गवाह बन रहा है. सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर की पोती कोमल आज, 22 नवंबर शनिवार को, शुभ मुहूर्त में मानित के साथ वैवाहिक बंधन में बंधेंगी. यह दो दिवसीय (21 और 22 नवंबर) भव्य कार्यक्रम पाली जिले के रणकपुर रोड स्थित लालबाग होटल में आयोजित किया जा रहा है. #OmMathur #PaliWedding #RajasthanNews #RoyalWedding #SikkimGovernor #OmMathurFamily #KomalWedsManit #Ranakpur #LalbaghHotel #VVIPWedding #RajasthanPolitics #Pali