नयापुरा निवासी कमला देवी के निधन के बाद जब परिजन 'तीये' की रस्म के लिए श्मशान घाट पहुंचे, तो वहां न अस्थियां मिलीं और न ही राख। यह देखकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कोई सामान्य चोरी नहीं, बल्कि इसके पीछे तांत्रिक क्रियाओं या किसी बड़े काले कारोबार का हाथ हो सकता है।