Alwar Crime: राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में एक सनसनीखेज से मामले ने हड़कंप मचा दिया है. किशनगढ़बास कस्बे के बाईपास पर सब्जी मंडी के सामने करीब 2 दिन से लावारिस खड़ी कार में सोमवार दोपहर को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. बड़ी बात है कि लगातार गश्त के बावजूद भी लावारिस खड़ी इस हरियाणा नंबर कार के बारे में पुलिस ने कोई सुध नहीं ली. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख रही है. #KhairthalTijara #KishangarhBas #BreakingNews #RajasthanCrime #DeadBodyFound #MysteryDeath #PoliceNegligence #CrimeNewsRajasthan #HaryanaNumberCar #LatestNews