Anita Choudhary Murder Case : अनीता हत्याकांड के दिन बादभी मुख्य आरोपी फरार कैसे ?

  • 5:53
  • प्रकाशित: नवम्बर 07, 2024

अनीता चौधरी हत्याकांड (Anita Chaudhary Murder Case) में शव बरादमगी के छह दिन बाद भी मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस को गुलामुद्दीन के महाराष्ट्र पहुंचने की जानकारी मिली है. अनीता हत्या कांड जो है वो बड़ा ही विवादास्पद बन चूका है. क्योंकि सात दिन बीत गए हैं लेकिन अभी भी जो मुख्य आरोपी है उसकी पकड़ नहीं हो पाई है. परिवार वालों का धरना आज आठवें दिन भी जारी है औरभजनलाल तक पहुँचा है ये अनीता हत्याकांड का पूरा मामला.

संबंधित वीडियो