जोधपुर ब्यूटीशियन अनीता हत्याकांड मामले (Anita Choudhary Murder Case) में राजस्थान सहित तीन राज्यों में पुलिस छापेमारी कर रही है...पुलिस की 7 टीमें तीन राज्यों- राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में गुलामुद्दीन की तलाश कर रही हैं...अनीता की हत्या के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को पकड़ने के लिए राजस्थान में जोधपुर, पाली,उदयपुर और नगौर जिलों में कई ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी है। अनीता की हत्या किसी दूसरी जगह होने का भी शक है...और माना जा रहा है कि हत्या से पहले उसे प्रताड़ित भी किया गया होगा। क्योंकि पुलिस ने गुलामुद्दीन के पूरे घर की तलाशी ली, लेकिन वहां से अनीता के खून का कोई भी धब्बा नहीं मिला। अनीता की कहीं और हत्या करने के बाद उसके शव को काटा गया था...इसलिए पुलिस तैयब अंसारी के सभी फार्म हाउस और अन्य ठिकानों के बारे में भी जानकारी जुटाकर जांच में जुटी है...हत्या का वास्तविक लोकेशन भी पुलिस ढूंढ रही है...अनसुलझी पहेली बनी इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में पुलिस पूरी कोशिश कर रही है..अनीता के पति मनमोहन, उसकी सहेली सुनीता की कॉल रिकार्डिंग सामने आने के बाद कई प्रतिष्ठित लोग भी पुलिस के रडार पर हैं..इसमें कई राजनेता, डॉक्टर, व्यवसायी,अधिकारी, ब्यूटी पार्लर संचालक, प्रॉपर्टी डीलर और बदमाश भी शक के निशाने पर हैं..माना जा रहा है पुलिस सबसे जोधपुर और पाली के कई लोगों से पूछताछ कर सकती है। हालांकि पिछले पिछले 7 दिन से मृतका के परिवारवालों ने शव नहीं उठाया है..पुलिस को 50 साल की ब्यूटीशियन अनीता चौधरी के हत्याकांड मामले में कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं..