Anita Murder Case: Anita Murder Case में आया मोड़, गुलामुद्दीन के साथ सुनीता और तैयब भी बने आरोपी

  • 1:56
  • प्रकाशित: फ़रवरी 04, 2025

Anita Chaudhary Murder Case: राजस्थान के जोधपुर में हुए अनिता मर्डर केस में आखिरकार CBI ने मामला दर्ज कर लिया है. अब इस मामले में सीबीआई पूरी जांच करेगी. इस मामले में पुलिस ने जांच की थी जिसमें गुलामुद्दीन और आबिदा को आरोपी बनाया गया था. जबकि तैयब अंसारी जो अनिता का करीबी था उसे बिना आरोपी बनाए ही पुलिस ने चार्जशीट दायर की थी. लेकिन अब CBI ने अपने केस में गुलामुद्दीन के साथ अनीता की परिचित तैयब अंसारी को भी आरोपी बनाया है. सबसे बड़ी बात है कि इसमें अनिता की सहेली सुनीता को भी आरोपी बनाया गया है. ऐसे में इस मर्डर केस में नया मोड़ आ गया है.  

संबंधित वीडियो