राजस्थान में चुनाव परिणामों के बाद राजनीतिक पारा हाई है, खासकर अशोक चांदना और राधा मोहन अग्रवाल के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने चांदना के बयान पर पलटवार करते हुए अंता उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। अग्रवाल ने कहा कि अगर बीजेपी चाहती तो अंता उपचुनाव उनकी जेब में होता, लेकिन उन्होंने जनभावनाओं का सम्मान किया और निष्पक्ष चुनाव कराया। उन्होंने अंता में कांग्रेस की जीत को कांग्रेस के "मुह पर झन्नाटेदार तमाचा" बताया।