Anta Bypoll Result 2025: अंता विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस के उप चुनाव प्रभारी अशोक चांदना ने समर्थकों के साथ पीसीसी कार्यालय के बाहर आतिशबाज़ी कर जीत का जश्न मनाया. उन्होंने पीसीसी चीफ को जीत की बधाई दी.एनडीटीवी से बातचीत में कहा चांदना ने कहा कि अंता की जीत का संदेश है कि प्रदेश में दो साल के शासन से जनता खुश नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा की अंदरूनी गुटबाज़ी टिकट वितरण से लेकर चुनाव प्रबंधन तक खुलकर सामने आ गई जिसने पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचाया.