राजस्थान के बीकानेर स्थित महाजन फायरिंग रेंज में भारतीय सेना ने 'इंटीग्रेटेड फायर पावर एक्सरसाइज - अमूर फ्यूरी' का शानदार प्रदर्शन किया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य सेना की सामूहिक ताकत, युद्ध रणनीति और अत्याधुनिक हथियार प्रणालियों के समन्वय का जायजा लेना था।