कोटा में भारी बारिश के बाद बाढ़ से हालात बेकाबू हैं। सेना, NDRF और SDRF की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। इसी बीच, सेना के जवान एक गर्भवती महिला के लिए देवदूत बनकर आए। दिगोद क्षेत्र में फंसी महिला को सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी ओर, कोटा के देवली अरब क्षेत्र में जलभराव का जायजा लेने के लिए स्थानीय विधायक कल्पना देवी नाव में बैठकर निरीक्षण करती नजर आईं। यह वीडियो कोटा में बाढ़ की भयावहता और दो अलग-अलग तस्वीरों को बयां करता है। देखिए ग्राउंड जीरो से यह खास रिपोर्ट।