देश में ड्रोन के जरिए सीमित जगह पर कृत्रिम बारिश, यानी आर्टिफिशियल रेन कराने का परीक्षण आज फेल हो गया. रेगिस्तान की धरती, राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज देश का पहला परीक्षण होना था. तमाम प्रोपेगेंडा किए जाने के बीच, परीक्षण का कार्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप शो साबित हुआ.