30 घंटे से बोरवेल में फंसा आर्यन मूवमेंट बंद, कब तक आएगा बाहर!

  • 26:43
  • प्रकाशित: दिसम्बर 10, 2024

Dausa Borewell Incident : राजस्थान (Rajasthan) के दौसा जिले के कालीखाड गांव में बोरवेल में गिरे बच्चे को सकुशल निकालने के लिए मंगलवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू टीम ने कहा कि हम बच्चे को निकालने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं. दरअसल, सोमवार (10 दिसंबर) को दोपहर बाद करीब 3:30 बजे आर्यन नाम का लड़का खेलते समय बोरवेल में गिर गया था. तभी से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. #borewellrescue #rajasthannews #dausarescue #aryan #savearyan #live #borewelltragedy #breakingnews

संबंधित वीडियो