Aurangzeb Controversy : मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर सुनीता मिश्रा द्वारा मुगल शासक औरंगजेब को एक 'कुशल शासक' बताने वाले बयान के बाद उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में अब राजपूत करणी सेना ने कुलपति की बर्खास्तगी की मांग को लेकर मेवाड़ के सम्मान की रक्षा के लिए सर्व समाज से सड़कों पर उतरने का आह्वान किया है। करणी सेना ने सुनीता मिश्रा के माफीनामे को भी अस्वीकार कर दिया है। वहीं, जनजातीय मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने भी इस पूरे प्रकरण पर प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ उन्हें पद से हटाने तक की मांग कर दी है