क्या आपने कभी सोचा है कि जयपुर की गलियों में ऑटो चलाने वाले एक साधारण से ड्राइवर की किस्मत सात समंदर पार से आई एक लड़की बदल देगी? यह कहानी किसी फिल्मी पटकथा जैसी लग सकती है, लेकिन यह रंजीत और सारा की असली और बेहद खूबसूरत प्रेम कहानी है।