Jaipur Accident: पति-पत्नी के साथ उनकी 13 साल की बच्ची भी थी, जो इस सड़क हादसे में घायल हो गई थी. अस्पताल में भर्ती कराने के बाद बालमुकुंद आचार्य ने उससे बात करके फोन का लॉक खुलवाया और इस एक्सीडेंट की जानकारी उनके भाई को कॉल करके दी. मृतकों की पहचान नागौर निवासी मनोज और सुमन के रूप में हुई है. वे दोनों खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करके घर लौट रहे थे. इसी दौरान राहगीर को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक बेकाबू हो गई और डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें दोनों की मौत हो गई.