Balotara News: मजदूर की मौत के बाद Refinery का घेराव, की तोड़फोड़, भारी बवाल | Latest News

  • 5:37
  • प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2024

Balotara News: बालोतरा में निर्माणाधीन रिफाइनरी में मजदूरों ने जमकर हंगामा कर दिया. रिफाइनरी(Refinery) मजदूर एक मजदूर की मौत पर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कार्यकारी एजेंसी के साईट ऑफिस में भी तोड़फोड़ की गई.दरअसल कल टाटा कम्पनी(Tata company) की साइट पर एक मजदूर की हार्ट अटैक से मौत हो ग थी. जिसके बाद आज सैंकड़ों मजदूरों ने मुआवजे को लेकर कार्य बहिष्कार और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

संबंधित वीडियो