Balotra News : अनार की फसल से मंडियों में रौनक, देखें किसानों ने क्या कहा

  • 4:44
  • प्रकाशित: दिसम्बर 18, 2024

बालोतरा (Balotra) में अनार की फसल पककर मंडियों में पहुंच रही है, जिससे व्यापार में तेजी आ रही है. किसान शाम को ट्रैक्टर-ट्रॉली में अनार लेकर मंडियों में आते हैं, जहां देर रात तक बोली लगती है. टिकड़ी रोग के कारण फसल की गुणवत्ता प्रभावित हुई है. दवाई और खाद पर बढ़ा खर्च किसानों की लागत बढ़ा रहा है, लेकिन पैदावार और मुनाफा कम हो रहा है. पहले थार का अनार अपनी बेहतरीन गुणवत्ता और बड़े आकार के लिए प्रसिद्ध था, लेकिन अब स्थिति बदली है.

संबंधित वीडियो