राजस्थान (Rajasthan) के बालोतरा (Balotra) में स्थित पचपदरा रिफाइनरी की कहानी है, जो लगभग तिहत्तर हज़ार करोड़ (73 thousand crores) की लागत से बनाई जा रही है. यह रिफाइनरी अगले साल मार्च और जून तक अपने प्रोडक्शन पर आ जाएगी, लेकिन अभी भी यहाँ पेट्रो जोन आधारित उद्योगों की संभावनाएं कम नज़र आती हैं. स्थानीय लोगों और उद्यमियों को उम्मीद है कि सरकार जल्द से जल्द इस पूरी प्रक्रिया में सरलीकरण लाए और जल्द से जल्द इस औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करें.जानिए पूरा मामला....