दीग(Deeg) जिले में पत्रकार(Journalist) के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना राम नवमी रथ यात्रा के दिन हुई, जब पत्रकारों ने एक रैली को कवर किया था। मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस बीच-बचाव करती नजर आ रही है।