Jaipur News: जयपुर से मानव तस्करी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बस्सी थाना पुलिस ने सर्वसमाज गायत्री फाउंडेशन(Gayatri Foundation) नामक एनजीओ(NGO) की आड़ में चल रहे नाबालिग लड़कियों की तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. आरोपियों ने सोशल मीडिया को शिकार के लिए हथियार बना रखा था. फेसबुक के ज़रिए गरीब परिवारों को शादी का झांसा देकर लड़कियों को बहला-फुसलाकर जयपुर लाया जाता और फिर उनका सौदा लाखों में कर दिया जाता.