Banas River Tragedy: बनास नदी में एक युवक का शव मिला है, जिसकी पहचान अजमेर के राजू जाट के रूप में हुई है। वह अपने दोस्तों के साथ बिसलपुर बांध पर घूमने आया था और नहाने के लिए पानी में उतरा था। बांध का गेट खोलने से पानी का बहाव बढ़ गया और युवक बह गया।