बांसवाड़ा के गढ़ी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कैलाश मीणा ने थानाधिकारी के खिलाफ जमकर बरसे. उन्होंने शनिवार (12 जुलाई) को थाने के बाहर कार्यकर्ताओं और पीड़ित पक्ष के साथ धरना भी दिया. कार्रवाई की मांग करते हुए विधायक ने डिप्टी एसपी के सामने हाथ जोड़ते हुए पैर भी छू लिए. विधायक का कहना है कि पुलिस जनता की नहीं, बल्कि दलालों की सुनती है.