ACB Action: राजस्थान के बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल को एसीबी की टीम ने रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है. जहां एक ओर एसीबी की इस कार्रवाई से प्रदेश में सियासी हलचल मचा हुआ है. वहीं ऐसा पहली बार देखा गया है कि रिश्वत मामले में एसीबी ने किसी विधायक को गिरफ्तार किया है. बीते रविवार को विधायक जयकृष्ण पटेल को एसीबी की टीम ने उनके आवास से गिरफ्तार किया था. वहीं पैसों की लेनदेन के बीच विधायक के निजी सचिव रोहित कथित रूप से रिश्वत के 20 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था. लेकिन अब 20 लाख रुपये को बरामद कर लिया गया है.