Ravindra Singh Bhati News: राजस्थान के बाड़मेर में एक महिला को हिरासत में लेने का मामला गरमा गया है. शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने महिला को हिरासत में लेने पर नाराजगी जताई. जिसे लेकर वह देर रात तक थाने का घेराव भी किया था. उनके साथ बड़ी संख्या में लोगों धरने पर बैठ रहे थे. करीब देर रात 1 बजे प्रशासन और शिव विधायक के बीच समझौता हो गया है जिसके बाद उन्होंने थाने का घेराव स्थगित कर दिया. #Barmer #barmernews #ravindrasinghbhati #rajasthan