Barmer News: बड़मेर के किसान पत‍ि-पत्‍नी को लाल क‍िले पर मिलेगा विशेष सम्‍मान | Independence Day

  • 2:54
  • प्रकाशित: अगस्त 14, 2025

Barmer News: पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले के बाटाडू तहसील की ग्राम पंचायत झाक के किसान डॉ. देवाराम पंवार और उनकी पत्नी धापू को स्वतंत्रता दिवस 2025 के भव्य समारोह में नई दिल्ली के लाल किले पर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. यह सम्मान उनके कृषि और पशुपालन में नवाचार और समर्पण का प्रतीक है, जो न केवल उनके गांव और जिले, बल्कि पूरे पश्चिमी राजस्थान के लिए गर्व का क्षण है. 

संबंधित वीडियो