Barmer News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत भारत छोड़ने का आदेश दिया और हर राज्य से पाकिस्तानी नागरिक वापस लौटने लगे हैं. कई परिवार ऐसे हैं जो कुछ दिन पहले ही अपनों से मिलने के लिए वीजा पर भारत आए थे. ऐसे में इन हालातों के बाद वे काफी निराश हैं. इसका सबसे ज्यादा असर बाड़मेर जिले में देखने को मिला है. #PahalgamTerrorAttack #PakistanisLeaveIndia #BarmerNews #IndiavsPakistan #PakistaniNationals #VisaIssues #TerrorismImpact #IndiaNews #BarmerDistrict #PakistaniCitizensStranded