Barmer Protest: Collectorate घेरने निकले 200 Tractors, किसानों का हल्ला बोल!

  • 7:19
  • प्रकाशित: दिसम्बर 09, 2025

बाड़मेर (Barmer) में अपनी मांगों को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है। गुड़ामालानी से करीब 200 ट्रैक्टरों के साथ किसान डीजे की धुन पर कलेक्ट्रेट का घेराव करने निकले हैं। किसानों की मांग है कि बिजली कटौती, नर्मदा नहर के पानी का वितरण, फसल बीमा क्लेम और जंगली जानवरों (सूअर/नीलगाय) से फसलों के नुकसान का समाधान किया जाए। 

संबंधित वीडियो